
ज्योतिष विज्ञान हमारे जीवन मे मौसम विभाग की तरह काम करता है।
जिस तरह मौसम विभाग हमे पहले से आने वाले मौसम के संबंद्ध में सूचित कर देता है ,
उसी तरह ज्योतिष भी हमारे जीवन मे आने वाले सुख दुःख को पहले से हमे जानकारी दे देता है
अब ये हमारे ऊपर है हम ज्योतिष विज्ञान पर विश्वास करके सचेत हो जाए
या ज्योतिष विज्ञान को काल्पनिक मात्र समझ कर उससे अनभिज्ञ बने रहे।
कुछ लोग ज्योतिष या ज्योतिषी का नाम सुनते ही ये कल्पना कर लेते है
कि कोई व्यक्ति किसी के जीवन के बारे में कैसे बता सकता है और ज्योतिष को लेकर अपने मन मस्तिष्क में गलत धारणा बना लेते है।
निःसंदेह आज कुछ लोगों ने थोड़े बहुत ग्रहों के बारे में जान कर ज्योतिष विद्या को कमाई का साधन बना लिया है
परंतु कुछ व्यक्ति विशेष के कारण ज्योतिष विद्या के बारे में बोलना उचित नही होगा …
ज्योतिष ना कोई जादू है , ना कोई टोना है , ना कोई तांत्रिक विद्या है , ज्योतिष सिर्फ एक विज्ञान है |
हम जन्म के समय ग्रहों के साथ हमारे कर्म ले कर जन्म लेते है , ग्रह स्थिति को देख कर ज्योतिष हमारा भूतकाल ,वर्तमान और भविष्य बताते है।
ज्योतिष कैसे काम करता है ? भाग -3… :-
https://www.astroscienceco.com/how-does-astrology-work-astro-science/
ज्योतिषी समाधान के लिये संपर्क करे
तर्क सहित कुंडली विश्लेषण एवं उचित समाधान
Email id – astroscience64@gmail.com
Whatsapp number-6261346526
Leave a Reply